
नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन के लिए मलोलन रंगराजन को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। वे ल्यूक विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2024 से इस भूमिका में थे।
आगामी सीजन जनवरी की शुरुआत में होना तय है। इस दौरान ल्यूक विलियम्स एडिलेड स्ट्राइकर्स (बिग बैश लीग) के मुख्य कोच के रूप में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण उन्होंने पद छोड़ा है।
तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर मलोलन रंगराजन पिछले छह वर्षों से आरसीबी फ्रेंचाइज़ी के साथ विभिन्न भूमिकाओं में जुड़े रहे हैं। पिछले दो वर्षों से वे आरसीबी महिला टीम के सहायक कोच के रूप में कार्यरत थे।
उनकी नियुक्ति पर कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,“मेरा उनके साथ बहुत अच्छा तालमेल है और हमने कई बार क्रिकेट पर शानदार चर्चाएँ की हैं। वे पिछले तीन सालों से टीम पर सकारात्मक प्रभाव डालते रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम साथ मिलकर आने वाले सीजन में आरसीबी को सफलता की ओर ले जाएंगे।”
गौरतलब है कि आरसीबी महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था, हालांकि पिछला सीजन वे चौथे स्थान पर रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे