'जन नायकन' का नया पोस्टर रिलीज

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
थलापति विजय - फोटो सोर्स एक्स


साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के राजनीति में कदम रखने के बाद जहां उनके प्रशंसक गर्व महसूस कर रहे हैं, वहीं उन्हें फिल्मों से दूर होता देख भावुक भी हैं। अब अभिनेता की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

निर्माताओं ने 'जन नायकन' का ताज़ा पोस्टर जारी किया है, जिसमें विजय एक बेहद शक्तिशाली और करिश्माई अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर रिलीज़ डेट के रूप में '9 जनवरी' अंकित है, यानी यह फिल्म पोंगल 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दिलचस्प बात यह है कि विजय की 'जन नायकन' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' से होगी, जो इसी दिन रिलीज़ होने जा रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्सुकता है, जिससे पोंगल वीकेंड पर एक बड़ा सिनेमाई मुकाबला देखने को मिल सकता है।

'जन नायकन' में विजय के साथ पूजा हेगड़े और ममिता बैजू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है, जबकि इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। राजनीति में प्रवेश से पहले 'जन नायकन' थलापति विजय की आखिरी फिल्म होगी, जिसे लेकर उनके प्रशंसक इसे एक यादगार सिनेमाई विदाई मान रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags