ट्रंप ने जिनपिंग से हांगकांग जेल में बंद मीडिया कारोबारी जिमी लाई को रिहा करने की अपील की

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
मीडिया मुगल जिमी लाई


हांगकांग/वॉशिंगटन, 6 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हांगकांग की जेल में बंद एक प्रमुख मीडिया उद्योगपति जिमी लाई को रिहा करने की 'सीधी' अपील की है।

सूत्राें ने गुरूवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजधानी क्वालालंपुर में जिनपिंग से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने लाई की रिहाई का अनुराेध किया था। हालांकि दाेनाे नेताओं के बीच इस बाबत काेई विशेष वार्ता नहीं हुई लेकिन ट्रंप ने 77 वर्षीय इस 'प्रकाशन सम्राट' पर राष्ट्रीय सुरक्षा आरोपों के तहत चले लंबे मुकदमे और उनकी सेहत एवं कल्याण को लेकर व्यापक चिंताओं का जिक्र किया था।

सूत्राें के मुताबिक, “राष्ट्रपति ट्रंप ने जिमी लाई के मामले को उठाया। राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जिनपिंग दोनों ने उसके बाद हुई चर्चा में भाग लिया। यह मसला ट्रंप ने उठाया और शी ने इसे अलग से 'नोट' भी किया।” सूत्राें ने बताया कि ट्रंप ने सुझाव दिया कि लाई की रिहाई अमेरिका-चीन संबंधों के लिए 'अच्छी' होगी और चीन की छवि के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगी।

ट्रंप का यह सीधा हस्तक्षेप उस समय आया है जब लाई उस मुकदमे के फैसले का इंतजार कर रहे हैं जाे 2019 में बड़े पैमाने पर लाेकतंत्र के समर्थन में हुए प्रदर्शनों के बाद लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अधिकारों और स्वतंत्रताओं पर चीन की सख्ती का प्रतीक माना जाता है। लाई बंद हो चुके लोकतंत्र समर्थक अखबार 'ऐपल डेली टैबलॉइड' के संस्थापक हैं। हालांकि उन्हाेंने विदेशी ताकतों के साथ साजिश रचने दाे आरोपों और राजद्रोह संबद्ध सामग्री प्रकाशित करने की साजिश के एक आरोप में खुद काे निर्दाेष करार दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिनपिंग से वार्ता से पहले कहा था कि वह लाई के मामले को उठाएंगे, लेकिन बाद में दाेनाे पक्षाें के बयानों में इसका काेई जिक्र नहीं हुआ।

इस बीच व्हाइट हाउस ने ट्रंप-शी बैठक के दौरान लाई पर चर्चा के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उसने ट्रंप-जिनपिंग वार्ता के दाैरान इस मुद्दे के उठाए जाने की भी काेई पुष्टि नहीं की । हालांकि अमेरिका में वॉशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयू ने कहा कि उन्हें नेताओं की बैठक से लाई के बारे में विशिष्ट विवरणों की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि लाई के “अपराधों ने हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने या हांगकांग में कानून के शासन को कमजोर करने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा।”

लाई ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन उनका मामला अमेरिका और चीन के बीच विवाद का कारण रहा है। ट्रंप ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वह “100 प्रतिशत” लाई को चीन से बाहर निकाल लेंगे। लाई के बेटे सेबेस्टियन लाई ने पिछले सप्ताह ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह “अत्यंत आभारी” हैं कि ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति के साथ उनके पिता के मामले को उठाया। परिजनाें और मानवाधिकार समूहों के अनुसार लाई को 1,700 दिनों से अधिक समय से 'अकेले' ही कैद में रखा गया है और अब वह अधिकतम सुरक्षा वाले स्टेनली जेल में हैं। वह अब मुकदमे के समाप्त होने के बाद उसके फैसले और सजा का इंतजार कर रहे हैं। वह हृदय संबधी बीमारी से भी जूझ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags