वाशिंगटन, 6 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका में संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकारी शटडाउन के कारण देशभर के 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर इस सप्ताहांत से 10 प्रतिशत उड़ानें कम की जाएंगी।
यह कदम एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की थकान, श्रमिक कमी और रखरखाव संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए उठाया गया है, ताकि विमानन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार रात एयरलाइंस को सूचित किया कि उड़ानाें में शुक्रवार से चार प्रतिशत, शनिवार से पांच प्रतिशत और सप्ताहांतभर दस प्रतिशत तक कटौती होगी।
एफएए के प्रवक्ता के मुताबिक , “शटडाउन के कारण कर्मचारियाें पर दबाव बढ़ गया है, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली को प्रभावित कर रहा है। हम सुरक्षा को कभी खतरे में नहीं डालेंगे, इसलिए क्षमता कम करना आवश्यक है।” यह फैसला वर्तमान सरकारी फंडिंग संकट के बीच आया है, जहां कांग्रेस बजट समझौते पर असहमत है।
इस बीच शटडाउन से हजारों संघीय कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें एफएए के 14,000 से अधिक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर शामिल हैं। आंकड़ाे के अनुसार, सप्ताहांत पर कर्मचारियाें की संख्या पहले से ही 20 प्रतिशत कम है, जिससे उड़ानाें में देरी और उन्हें रद्द किए जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
वर्तमान आदेश से प्रभावित हवाई अड्डों में न्यूयॉर्क (जेएफके, ला गार्डिया), लॉस एंजिल्स (एलएएक्स), शिकागो (ओ’हेयर), अटलांटा, डलास-फोर्ट वर्थ, डेनवर, सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन, मियामी और वाशिंगटन डीसी के तीनों प्रमुख हवाई हवाई अड्डे (डलेस, रीगन नेशनल, बाल्टीमोर) शामिल हैं।
इन सभी हवाई अड्डों पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं जिसके परिणामस्वरूप इससे लाखों यात्रियाें के ्प्रभावित हाेने की आशंका है।
एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे 'ग्राउंड स्टॉप्स' (उड़ान रोकने के आदेश) का पालन करें और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गाें या रिफंड की जानकारी दें।
परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा, “यह कदम अस्थायी है, लेकिन यदि शटडाउन लंबा खिंचा तो और कटौती हो सकती है। हम यात्रियों से धैर्य रखने और एयरलाइंस ऐप्स पर अपडेट चेक करने की अपील करते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल