सीजन-4 से पहले नई शुरुआत को तैयार यूपी वॉरियर्स, डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन में दिखेगा नया विजन

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
यूपी वॉरियर्स ने श्वेता सेहरावत को अनकैप्ड भारतीय श्रेणी से किया रिटेन


- नई कोचिंग टीम के साथ यूपी वॉरियर्स का रीबूट मिशन, अभिषेक नायर के नेतृत्व में बनेगी नई दिशा

मुंबई, 06 नवंबर (हि.स.)। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआती फ्रेंचाइजियों में से एक कैप्री स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी वॉरियर्स ने सीजन-4 से पहले अपने पुनर्निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले केवल युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी श्वेता सेहरावत को ही अनकैप्ड भारतीय श्रेणी से रिटेन किया है।

पिछले तीन सीजन में यूपी वॉरियर्स ने कई रोमांचक और प्रतिस्पर्धी मैच खेले, लेकिन निरंतरता की कमी के कारण टीम मनचाहा परिणाम हासिल नहीं कर सकी। इसी के चलते फ्रेंचाइजी ने इस बार कोचिंग में बदलाव करते हुए अभिषेक नायर को नया मुख्य कोच नियुक्त किया, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में पहले भारतीय मुख्य कोच बने। इस बदलाव के साथ टीम एक नए युग की शुरुआत करना चाहती है।

वॉरियर्स, जिन्होंने लीग के पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, अब 4 राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेंगी। फ्रेंचाइजी का लक्ष्य एक ऐसी संतुलित और प्रतिस्पर्धी टीम तैयार करना है जो उनके मूल्यों और नए सीजन की महत्वाकांक्षाओं को दर्शाए।

मुख्य कोच अभिषेक नायर ने कहा, “यूपी वॉरियर्स के पास पिछले सीजन में कई शानदार खिलाड़ी थीं, लेकिन अब जब हम डब्ल्यूपीएल के नए चक्र में प्रवेश कर रहे हैं, तो एक नई शुरुआत जरूरी है। यह किसी खिलाड़ी के लिए दरवाजो बंद करने जैसा नहीं है, बल्कि यह हमारी नई योजना का हिस्सा है। हमें भरोसा है कि मेगा ऑक्शन के जरिए हम टीम को फिर से इस तरह तैयार करेंगे जिससे वह और मजबूत बन सके।”

टीम के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) क्षेमल वैंगणकर ने कहा, “यह फैसला हमारे लिए नई शुरुआत का प्रतीक है। हमारी टीम के पास इस बार अच्छा पर्स है और राइट टू मैच जैसी व्यवस्था हमें रणनीतिक रूप से सोचने का अवसर देती है। इससे हमारे कोच को भी यह लचीलापन मिलेगा कि वे सही संयोजन के साथ टीम को खिताब जीतने की दिशा में तैयार करें।”

सीजन-4 से पहले यूपी वॉरियर्स का यह बदलाव महिला क्रिकेट के प्रति उनके दीर्घकालिक विजन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को और मजबूत करता है। अब सबकी निगाहें डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन पर होंगी, जहां टीम अपने “फ्रेश स्टार्ट” के वादे को हकीकत में बदलने उतरेगी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags