पंजाब में भगवंत मान और केजरीवाल की मिलीभगत से हो रही खुली लूट : चुग

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
भाजपा महासचिव तरुण चुग


नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर चल रही कठपुतली भगवंत मान सरकार पंजाब की जनता को ठगने और लूटने में लगी हुई है।

चुग ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के बिजली विभाग में बेहद चिंताजनक प्रावधान किया गया, जिसके तहत बिजली को 5.14 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदा जाएगा, जबकि बाजार दर 3 रुपये प्रति यूनिट है।

चुग ने कहा कि यह निर्णय पंजाब सरकार के खजाने पर सालाना लगभग 12,500 रुपये करोड़ का अतिरिक्त बोझ डालेगा। यह अत्यंत निंदनीय है कि भगवंत मान-केजरीवाल सरकार राजनीतिक हितों के लिए निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।

चुग ने कहा कि आआपा सरकार ने चुनावों से पहले जो झूठे वादे किए थे, उन्हें निभाने में पूरी तरह नाकाम रही है और अब वह पंजाब को धोखे से लूटने की साजिश में लगी है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने अवैध खनन के ज़रिए पहले ही पंजाब को बर्बाद कर दिया है। कंडी क्षेत्र, जिसमें तलवाड़ा, पठानकोट और रूपनगर जैसे इलाके शामिल हैं, में लगातार अवैध खनन जारी है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने कई बार धरने और प्रदर्शन करके इस लूट का विरोध किया है, लेकिन भगवंत मान-केजरीवाल सरकार ने खनन माफियाओं को संरक्षण देकर स्थिति को और भयावह बना दिया है।

चुग ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल के इशारे पर खुली लूट मची हुई है, और अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर पंजाब और उसके लोगों को आप सरकार के चंगुल से बचाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags