बिहार विधानसभा के प्रथम चरण में दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान

युगवार्ता    06-Nov-2025
Total Views |
मतदान के प्रतिशत का डाटा


पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 18 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से दोपहर 3 बजे तक के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कुल 53.77 प्रतिशत मतदाता अपने मदाधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

बिहार में दोपहर 3 बजे तक बेगूसराय में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया है। बेगूसराय में 59.2 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद मधेपुरा में 55.96 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, राजधानी पटना में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। पटना में तीन बजे तक 48.69 फीसदी मतदान हुआ है।

बिहार में तीन बजे तक के जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार से हैं।

बेगूसराय में 59.82 प्रतिशतभोजपुर -50.07 प्रतिशतबक्सर - 51.69 प्रतिशतदरभंगा - 51.75 प्रतिशतगोपालगंज - 58.17 प्रतिशतखगड़िया 54.77 प्रतिशतलखीसराय - 57.39 प्रतिशतमधेपुरा - 55.96 प्रतिशतपटना -52.17 प्रतिशतमुंगेर -58.40 प्रतिशतमुजफ्फरपुर- 58.40 प्रतिशतनालंदा -52.32 प्रतिशतसहरसा -55.22प्रतिशतसमस्तीपुर -56.35 प्रतिशतसारण -54.6 प्रतिशतशेखपुरा -49.37 प्रतिशतसीवान - 50.93 प्रतिशतवैशाली 53.63 प्रतिशत---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags