झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
सारंडा वन क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद


पश्चिमी सिंहभूम, 7 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा वन क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि 6 नवंबर को जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि बरामद सामग्रियों में दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, 37 जिंदा एके-47 के कारतूस, 78 एसएलआर के कारतूस, 130 .303 के कारतूस, 7.62 मिमी मैगजीन, एसएलआर और .303 की मैगजीन, 16.68 किलोग्राम जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच रेडियो सेट, दो इंटरसेप्टर, 24 सिरिंज, 20 प्लास्टिक पाइप, दो लैपटॉप (एएसयूएस और लेनोवो), 11 एफएम रेडियो और अन्य कई सामग्रियां शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से प्राप्त सामग्रियों से यह स्पष्ट है कि वे बड़े पैमाने पर विस्फोट की साजिश रच रहे थे। सुरक्षा बलों की तत्परता से यह योजना विफल कर दी गई। सारंडा क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों के समूल उन्मूलन तक अभियान जारी रहेगा।---------------

एसपी ने बताया कि 6 नवंबर को जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि बरामद सामग्रियों में दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, 37 जिंदा एके-47 के कारतूस, 78 एसएलआर के कारतूस, 130 .303 के कारतूस, 7.62 मिमी मैगजीन, एसएलआर और .303 की मैगजीन, 16.68 किलोग्राम जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच रेडियो सेट, दो इंटरसेप्टर, 24 सिरिंज, 20 प्लास्टिक पाइप, दो लैपटॉप (एएसयूएस और लेनोवो), 11 एफएम रेडियो और अन्य कई सामग्रियां शामिल हैं।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से प्राप्त सामग्रियों से यह स्पष्ट है कि वे बड़े पैमाने पर विस्फोट की साजिश रच रहे थे। सुरक्षा बलों की तत्परता से यह योजना विफल कर दी गई। सारंडा क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों के समूल उन्मूलन तक अभियान जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक

Tags