
वाराणसी, 07 नवम्बर(हि. स.)। वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। गेस्ट हाउस में पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं वाराणसी के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ही वाराणसी के विकास कार्यों पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 40 मिनट तक हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेका गेस्ट हाउस से सर्किट हाउस के लिए निकले। उसके बाद ही भाजपा के पदाधिकारीगण, वाराणसी के जनप्रतिनिधियों का एक- एक कर लौटना शुरू हुआ। बरेका परिसर में ही प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम करेंगे और रात का भोजन भी करेंगे। शनिवार की प्रातः काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म आठ से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बनारस खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रत्यक्ष और तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र