
नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के डाकरा प्रोजेक्ट ऑफिस के मैनेजर और पर्सनल-एचआर दीपक गिरी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की। सीबीआई के मुताबिक एजेंसी ने गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने सहानुभूतिपूर्ण आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपित ने 50 हजार रुपये की पहली किस्त स्वीकार करने पर सहमति जताई। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ शिकायतकर्ता से पहली किस्त की रिश्वत स्वीकार करते गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने बताया कि जांच अभी जारी है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर