
फिरोजाबाद, 07 नवम्बर (हि.स.)। खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद की टीम विजेता रही, जबकि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल की टीम उपविजेता रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यअतिथि जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की अधिकारी कल्पना राजौरिया एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अथक परिश्रम और लगन से अभ्यास करें ताकि फिरोजाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके।
विजेता टीम में विक्की, अनुराग चौधरी, असीम यादव, अनंत गुप्ता, आयुष गुप्ता, तन्मय तेनगुनिया, अंकित राठौर, जुनैद अहमद, नित्यम राठौर, यादव, विपिन भाटिया, प्रदीप कुमार, मयंक यादव और तरुण यादव शामिल रहे। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों में स्पर्श निषाद, आतिफ अली, अरमान, अदिल, सुवान खान, सिद्धांत, सागर, उत्कर्ष, श्यान, रिहान, रुद्रांश, वंश, मोहित, हम्मन, आयुष और मननान प्रमुख रहे।
प्रतियोगिता में ओलम्पिक संघ अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, अभिषेक यादव, निशांत खरे, प्रियंका रानी, शुभा गुप्ता, पूनम यादव, मनु, हरिओम यादव, रंजीत कुमार और जिला हॉकी सचिव ठा. रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़