

गांधीनगर, 07 नवंबर (हि.स.)। गुजरात में चल रही मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना और सचिव बिनोद कुमार ने गांधीनगर में समीक्षा की।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर 2025 से राज्यभर में आरंभ हुई है। इस एसआईआर पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीत शुक्ला ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 की स्थिति तक गुजरात में 5,08,43,436 मतदाता पंजीकृत हैं। इन सभी मतदाताओं को एन्यूमरेशन फॉर्म अर्थात गणना पत्रक मुद्रित कर दिए जाएंगे। अब तक 5,03,83,022 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्रिंट किए जा चुके हैं, जबकि शेष फॉर्म्स का प्रिंटिंग कार्य प्रगति पर है। मुद्रित गणना फॉर्म्स में से 1,01,04,584 फॉर्म मतदाताओं तक पहुँचाए जा चुके हैं, जबकि शेष फॉर्म्स भी शीघ्र ही सभी मतदाताओं तक पहुँचा दिए जाएंगे।
गांधीनगर में आयोजित बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं म्युनिसिपल कमिश्नरों को भारत के निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना और सचिव बिनोद कुमार ने मार्गदर्शन दिया कि मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं बूथ स्तर अधिकारी एसआईआर के दौरान किस प्रकार प्रत्येक मतदाता तक पहुँच सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि मतदाताओं को गणना फॉर्म भरने में कैसे सहायता प्रदान की जा सकती है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
भारत के निर्वाचन आयोग ने राज्य की 08 महानगरपालिकाओं के म्युनिसिपल कमिश्नरों को विशेष अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इन सभी म्युनिसिपल कमिश्नरों द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी मतदाताओं की सहायता के लिए लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भारत के निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने गांधीनगर जिले के कलोल तालुका में मतदाता पंजीकरण अधिकारियों एवं बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा SIR के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए.बी. पटेल सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad