इंडोनेशिया में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 54 लोग घायल

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |

जकार्ता, 7 नवंबर (हि.स.)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक स्कूल परिसर में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट होने से 54 लोग घायल हुए हैं । इनमें से कईयाें की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक उत्तरी जकार्ता के केलापा गांडग इलाके में हुए इस विस्फाेट के कारणाें की जांच की जा रही है।

इस बीच शहर पुलिस प्रमुख असेफ एडी सुहेरी ने टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी 54 घायलाें काे नजदीकी अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। सुहेरी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है। अन्य लाेगाें काे मामूली चाेंटे आई हैं जिसमें जलने के कारण हाेने वाले घाव शामिल हैं।

मीडिया चैनलाें में स्कूल के आसपास पुलिस की घेराबंदी और एम्बुलेंस का इंतजार करते लाेगाें की वीडियाे फुटेज दिखाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags