पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना समेत चार पर अखिल अख्तर की हत्या का आरोप, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
सीबीआई


नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन समेत चार लोगों के खिलाफ बेटे अखिल अख्तर की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में गुरुवार को हत्या के आरोप की एफआईआर दर्ज कर ली।

ब्यूरो के अनुसार, अखिल अख्तर की 16 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। वह मोहम्मद मुस्तफा और रजिया सुल्ताना के पुत्र थे और पंचकूला के सेक्टर-चार में मनसा देवी मंदिर के पास रहते थे।

एजेंसी ने कहा कि परिवार के भीतर लंबे समय से तनाव चल रहा था। 27 अगस्त को अखिल अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने अपने पिता और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उन्हें मारने या किसी झूठे मामले में फंसाने की साजिश कर रहा है।

हरियाणा सरकार ने 20 अक्टूबर को दर्ज एफआईआर संख्या 131 (थाना मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला) की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags