
प्रयागराज, 07 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गोपाल दास क्लब ने भानु प्रताप सिंह क्लब को तीन विकेट से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। विजेता टीम के केशव शुक्ला ने आतिशी पारी खेली। जबकि भानु प्रताप सिंह क्लब के शिव गौतम का शतकीय प्रयास उनकी टीम के काम नहीं आ सका।
मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 219 रन (शिव गौतम 101, प्रियांश 31, अंशुमान पटेल 17, अभिजीत सिंह 2-25, विकास सिंह 2-41, कृष्ण यादव 2-48) बनाए। जवाब में गोपाल दास क्लब ने 34.2 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन (केशव शुक्ला 64, मोहम्मद बशर 39, विकास सिंह 34, आर्यन श्रीवास्तव 26, दिव्यांश यादव 3-35, प्रियांशु 1-35, शिवम पटवा 1-47) बना लिए।
विकास सिंह को एजीयूपी के क्रिकेटर अस्करी अब्बास ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद नबी ने अम्पायरिंग एवं खुर्शीद अहमद व मोहम्मद सैफ ने स्कोरिंग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र