

—'अपनी काशी' में भव्य स्वागत से खुश प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए खुशियां साझा की
वाराणसी, 07 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 53वीं बार 'अपनी काशी' पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री मोदी का जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लोगों का प्यार और अपने प्रति सम्मान का भाव देख प्रधानमंत्री अभिभूत हो गए। उन्होंने अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' हैंडल पर अपने स्वागत की तस्वीरें साझा कर लिखा कि आज बिहार के कार्यक्रमों के बाद काशी आना हुआ, जहां मेरे परिवारजनों के भव्य स्वागत ने अभिभूत कर दिया। बाबा विश्वनाथ की नगरी से कल 8 नवंबर को सुबह करीब 8:15 बजे बनारस-खजुराहो रूट के साथ ही चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देश के कई हिस्सों में जहां लोगों का सफर ज्यादा सुगम और सुरक्षित होगा, वहीं पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका ) में आने के बाद भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी की। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री अगले दिन सुबह लगभग आठ बजे बरेका गेस्ट हाउस से बाई रोड बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां वे लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट पर इन लोगों ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीएचयू के कुलपति प्रो.अजित चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों ने किया। वहीं, बरेका में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने पर खुशी जताई है। उन्होंने अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा कि प्रधानमंत्री जी आपके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश तीव्र कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक एकता के नए युग में प्रवेश कर रहा है। आपके द्वारा वंदे भारत ट्रेनों के रूप में दी जा रही यह सौगात यात्रा को तेज, आधुनिक और आरामदायक बनाएंगी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी अवसर प्रदान करेंगी। यह नया अध्याय धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन, रोजगार और समृद्धि के मार्ग को और अधिक गति व शक्ति प्रदान करेगा। हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी