
डेहरी आन सोन, 7 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को रोहतास जिला के चेनारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पंचायत का चुनाव हो या जिला स्तर का या फिर हो विधानसभा का चुनाव, मोदी जी फिरते रहते हैं। उनका काम है घूमने का। विदेश में घूमने जाते हैं। फिर हिंदुस्तान में आते हैं, तो चुनाव प्रचार में लग जाते हैं। देश के बारे में एक दो घंटे कभी सोच नहीं सकते, जो कुछ उनका अधिकारी काम करता है, बस उसी पर वे हस्ताक्षर करते हैं।
उन्होंने कहा, मैं इस चुनाव में गरीबों की मदद करने और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए आया हूं। उन्होने कहा कि मेरा हृदय का ऑपरेशन हुआ है। बावजूद इसके देश में हमको लोकतंत्र बचाना है। इस देश में हमें स्वतंत्रता और बंधु प्रेम कायम रखना है। हम आपकी खुशी के लिए लड़ते हैं। जनता का हित सबसे ऊपर माना जाता है । जनता के लिए हम लड़ रहे हैं, किसानों के लिए लड़ रहे हैं, दलितों के लिए लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है, जहां पर सामाजिक न्याय चल रही है, ऐसे में मुझे यह समझ में नहीं आता कि मोदी जी यह बात कैसे बोल रहे हैं कि कांग्रेस के कान पर कट्टा रखकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री का पद छिन लिया। तेजस्वी यादव ने अपने आप को मुख्यमंत्री का पद का उम्मीदवार घोषित करवा लिया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बिहार में एक बात कही थी कि जो सामाजिक न्याय की प्राथमिकता दें, आप उनको वोट दें। महागठबंधन के उम्मीदवार मंगल राम का मंगल करने का काम आपके हाथ में है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को 10-10 हजार रुपये का कर्ज दिया और कहा कि माता-बहन आपको 10 हजार रुपया मिला है, इससे बड़ा दुकान खोलें। पर यह तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात हुई। पढ़े-लिखे लोग आज बेकार हैं। आज एक नौकरी नहीं, लेकिन सरकार में कम से कम 50 लाख पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन किए क्या? यहां के लोग रोजगार के लिए दिल्ली, गोवा, मुंबई और गुजरात भागकर जाते हैं । इन लोगों को शर्म है, तो पहले पलायन बंद करें। हमारी माता-बहनों को सुरक्षा दें।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें जीविका दीदियों की नौकरी पक्की करनी है। संविदा पर जितने भी लोग काम कर रहे हैं, उनकी नौकरी भी पक्की करनी है। महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की दर से एकमुश्त 30 हजार रुपये देना है। बिहारवासियों को दो सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देनी है। कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसा किया जा रहा है और बिहार में यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो यहां भी ये सभी योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमने 25 लाख तक की बीमा योजना राजस्थान में किया था,वो यहां भी करेंगे। पुरानी पेंशन लागू करेंगे, पलायन मुक्त बिहार का निर्माण करेंगे।
चुनावी सभा में लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैं तो समय पर आया था, लेकिन मोदी जी ने एयरपोर्ट पर रोक दिया, क्योंकि उनकी फ्लाइट उड़ने तक हम उड़ नहीं सकते थे। ऐसा वहां के सुरक्षा अधिकारी ने कहा। हम अपने हेलीकॉप्टर में ही डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। जब मोदी जी उड़े उसके पच्चीस मिनट के बाद हमको यहां आने का मौका मिला। इसीलिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा