वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
तेज गेंदबाज मैट हेनरी


वेलिंगटन, 7 नवंबर (हि.स.)। तेज गेंदबाज मैट हेनरी की न्यूजीलैंड वनडे टीम में वापसी हुई है। वे हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम दो वनडे मैचों से पिंडली की चोट (कैल्फ स्ट्रेन) के कारण बाहर थे। हेनरी इस समय पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं ताकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो सकें।

वहीं, ब्लेयर टिकनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बरकरार रखी है। 32 वर्षीय टिकनर ने दूसरे और तीसरे वनडे में लगातार “प्लेयर ऑफ द मैच” पुरस्कार जीते थे। उन्होंने दो मैचों में 12.25 की औसत से 8 विकेट हासिल किए। यह सीरीज से पहले 2023 के बाद उनका पहला वनडे प्रदर्शन था।

हालांकि, न्यूजीलैंड की चोटों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी — मोहम्मद अब्बास (पसलियां), फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), विल ओ’रूर्क (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (जांघ), और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) — सभी चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे।

वहीं, कप्तान केन विलियमसन को चयन के लिए नहीं माना गया है क्योंकि वे 2 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं।

मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने हेनरी की वापसी और टिकनर के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, “मैट हमारे तेज आक्रमण के सीनियर लीडर हैं, इसलिए उन्हें टीम में वापस देखना शानदार है। वे अब पूरी तरह ताजगी और फिटनेस के साथ लौटेंगे और सफेद व लाल गेंद से अगले पांच हफ्ते हमारे लिए बेहद अहम होंगे।”

वॉल्टर ने टिकनर की तारीफ करते हुए कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ टिकनर ने जबरदस्त ऊर्जा और तेजी दिखाई। उनकी गेंदों की उछाल ने विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को भी परेशान किया। इतने कम नोटिस पर आकर उस स्तर पर प्रदर्शन करना उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है।”

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप के बाद अब लगातार अपनी 11वीं वनडे सीरीज जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर को क्राइस्टचर्च, दूसरा 19 नवंबर को नेपियर, और तीसरा 22 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम:

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags