
नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में धौला कुआं से एयरपोर्ट के बीच यातायात सुचारु करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सुब्रतो पार्क एयरफोर्स स्टेशन के पास दो लेन सड़क को चार लेन करने का काम शुरू कर दिया है। यह परियोजना परेड रोड अंडरपास के आरंभिक हिस्से में मौजूद बाएं तरफ के जाम बिंदु को दूर करेगी, जहां फिलहाल सड़क मेट्रो पिलर के कारण चार लेन से दो लेन में सिमट जाती है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के लिए एयरफोर्स स्टेशन के पास नाली, परिधीय सड़क और भवन का स्थानांतरण किया जा रहा है। यह परियोजना लगभग छह माह में पूरी होने की उम्मीद है। इसके तहत सुब्रतो पार्क एयरफोर्स स्टेशन के पास आरटीआर फ्लाईओवर की शुरुआत में एक नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी। साथ ही बारिश के पानी की निकासी के लिए उन्नत ड्रेनेज सिस्टम लगाया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि निर्माण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए पेड़ों का स्थानांतरण, एंटी-स्मोक गन और वाटर स्प्रिंकलर का उपयोग किया जाएगा। साथ ही यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक मार्शल, टो-अवे क्रेन और सुरक्षा कोन लगाए जाएंगे। परियोजना के पूरा होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सड़क व्यवस्था में सुधार होगा और दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर आवागमन और अधिक सहज हो जाएगा। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर