प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
एयरपोर्ट रोड पर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला


वाराणसी, 7 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी विशेष विमान से पहुंच गए है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का भाजपा के पदाधिकारियों और विशिष्टजनों ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री दो दिन यहां प्रवास करेंगे। काशी में प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला बरेका गेस्टहाउस के लिए रवाना हो गया। दो दिवसीय काशी प्रवास पर आए प्रधानमंत्री बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के पूर्व शाम को भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे बनारस से खजुराहो वाया चित्रकूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कुल चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बिहार दरभंगा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के काशी प्रवास को देख सुरक्षा की अभेद किलेबंदी

काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगभग 16 घंटे के प्रवास को देखते हुए उनके कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले मार्ग सहित रात्रि विश्राम स्थल बरेका गेस्ट हाउस तक सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम स्थल और बरेका गेस्टहाउस परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका का पूरा इलाका नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। आसपास के मकानों के छतों पर फोर्स की तैनाती के साथ सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए एक-एक गतिविधि की निगरानी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags