रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे वाराणसी, वंदे भारत एक्सप्रेस समारोह में होंगे शामिल

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत


वाराणसी, 07 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में शुक्रवार की रात्रि बाबतपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर, डीआरएम आशीष जैन सहित अन्य अधिकारियों से खजुराहो वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ समारोह की तैयारियों की जानकारी ली। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ समारोह में शामिल होगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Tags