ट्रंप के पाकिस्तान परमाणु परीक्षण संंबंधी बयान का भारत ने लिया संज्ञान

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal


नई दिल्ली, 7 नवंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण करने के बयान पर संज्ञान लिया है। साथ ही कहा है कि पाकिस्तान का इतिहास ही गुप्त एवं अवैध गतिविधियों का और परमाणु प्रसार का रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि पाकिस्तान की गुप्त और गैरकानूनी परमाणु गतिविधियाँ उसके पुराने इतिहास से मेल खाती हैं। यह इतिहास तस्करी, निर्यात नियंत्रण के उल्लंघन, गुप्त साझेदारियाँ, ए.क्यू. खान नेटवर्क और परमाणु प्रसार पर आधारित रहा है । भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं पर हमेशा दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। इसी पृष्ठभूमि में हमने पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण पर राष्ट्रपति ट्रम्प की टिप्पणी को नोट किया है।

वहीं जी20 देशों के शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शामिल होने या न होने पर भारत में कोई टिप्पणी नहीं की है और भारत के सहभागी होने की पुष्टि की है । प्रवक्ता ने कहा है कि भारत इसका सदस्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags