छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
अइद


आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा सौंपे गए हथियार


रायपुर, 7 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन में उदंती एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आज हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। इन पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में उदंती एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में हरियाणा का रहने वाला खूंखार माओवादी सुनील शामिल है. सुनील हरियाणा का रहने वाला है। वह उदंती एरिया कमेटी का कमांडर था. अकेले सुनील पर 8 लाख का इनाम था।उदंती एरिया कमेटी बस्तर और ओडिशा को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण कमेटी थी जिसमें मौजूद सभी नक्सलियों ने आज हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने बताया कि धमतरी, गरियाबंद और नुआपाड़ा ओडिशा के तहत आने वाले कुल चार एरिया कमेटी में से सुनील के समर्पण के बाद जल्द ही और नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार डिवीजनल कमेटी सदस्य 8 लाख रुपये के इनामी सुनील उर्फ जगतार सिंह ने इंसास रायफल के साथ, उदंती एरिया कमेटी सचिव 8 लाख रुपये की इनामी एरिना टेकाम उर्फ सुगरो ने इंसास रायफल के साथ, उदंती एरिया कमेटी डिप्टी कमाण्डर पांच लाख की इनामी विद्या उर्फ जमलीने इंसास हथियार के साथ , एरिया कमेटी सदस्य पांच लाख का इनामी लुदरो उर्फ अनिल एसएलआर हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है।

इसी तरह एरिया कमेटी सदस्य पांच लाख की इनामी नंदनी ने सिंगल शॉट हथियार के साथ ,एरिया कमेटी सदस्य पांच लाख के इनामी कांति ने इंसास हथियार के साथ तथा पार्टी सदस्य एक लाख रुपये के इनामी मल्लेश ने भी इंसास हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई नक्सल पुनर्वास नीति हिंसा छोड़ने वालों को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है, जो मुख्यधारा में लौटने का सशक्त प्रोत्साहन है।उन्होंने बताया कि पिछले नौ महीनों में गरियाबंद में 27 नक्सलियों ने समर्पण किया है, जबकि 28 को एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags