विश्व विजेता बनकर लौटीं सिलीगुड़ी की बेटी ऋचा घोष का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
विशेष गाड़ी से बागडोगरा एयरपोर्ट से सिलीगुड़ी जाती ऋचा घोष


सिलीगुड़ी, 7 नवंबर (हि.स)। विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ऋचा घोष शुक्रवार दोपहर नई दिल्ली से अपने गृह शहर सिलीगुड़ी लौटीं। बागडोर एयरपोर्ट से ऋचा के बाहर निकलते ही माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसकों ने अपनी चहेती क्रिकेटर ऋचा को फूल मालाओं, उत्साह भरे नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ऋचा के पिता मानवेंद्र घोष, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष सहित कई गणमान्य लोगों ने ऋचा का स्वागत किया।

लोगों में ऋचा के साथ तस्वीरें खिंचवाने और इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने की होड़ सी लगी रही। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ऋचा के टर्मिनल से बाहर निकलते ही उन्हें विशेष गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऋचा की गाड़ी रोड शो के माध्यम से सिलीगुड़ी की और रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघाजतिन एथलेटिक क्लब में ऋचा का समारोह पूर्वक स्वागत किया जाएगा। क्लब से ऋचा के घर तक रेड कारपेट बिछाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

Tags