शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट


नई दिल्ली, 7 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से दोनों सूचकांकों की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। लिवाली की कोशिश के बावजूद शेयर बाजार लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा।

सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मास्यूटिकल्स, आईटीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 0.79 प्रतिशत से लेकर 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल, एनटीपीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.46 प्रतिशत से लेकर 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,178 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 671 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,507 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 160.86 अंक की कमजोरी के साथ 83,150.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही सेंसेक्स 83 हजार के स्तर को ब्रेक करते हुए 82,670.95 अंक तक गिर गया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 559.26 अंक टूट कर 82,751.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने 75.90 अंक लुढ़क कर 25,433.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक पहले 20 मिनट में ही गिरकर 25,318.45 अंक के स्तर तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की चाल में मामूली सुधार भी हुआ। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 167.80 अंक की गिरावट के साथ 25,341.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स 148.14 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83,311.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 87.95 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,509.70 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags