
-विल्लुपुरम की अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा
तिंडीवनम, 8 नवंबर (हि.स.)। तमिलनाडु की तिंडीवनम पुलिस ने प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद और दो कारें जब्त की गईं हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को उस वक्त गिरफ्त में लिया गया, जब वे कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद पुडुचेरी ले जा रहे थे। आरोपियों के पास से जब्त तंबाकू उत्पादों का बाजार मूल्य लगभग सात लाख रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि विक्रवंडी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सरवनन को गोपनीय सूचना मिली थी कि दो कारों में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की तस्करी बेंगलुरु से पुडुचेरी की जा रही है। डीएसपी के आदेश पर कंदमंगलम पुलिस निरीक्षक पांडियन, उप-निरीक्षक शिवसंद्रन और डीएसपी विशेष कार्य बल के उप-निरीक्षक षणमुगम के नेतृत्व में विल्लुपुरम जिले में कंदमंगलम-पुडुचेरी मार्ग पर नवमलकप्पर फ्लाईओवर के पास तड़के 3.30 बजे तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, तभी विल्लुपुरम से पुडुचेरी की ओर आ रही राजस्थान पंजीकरण संख्या वाली दो कारों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई। दोनों कारों में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद पाए गए। इसके बाद, पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया और थाने ले गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान हैदराबाद के रहने वाले विजयकुमार (44), पुत्र-पुरमल जी., तेलंगाना के नामपल्ली इलाके के हकीम (30), पुत्र हामिश हाजी और राजस्थान के पूनासा इलाके नीलेश कुमार (34), पुत्र अंदरलाल के रूप में हुई है। तीनों दो कारों में 58 बंडलों में 476 किलोग्राम प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की तस्करी कर बेंगलुरु से पुडुचेरी ले जा रहे थे।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को विल्लुपुरम अदालत में पेश किया, जहां से आदालत के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV