
आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है। रणवीर सिंह के इंटेंस लुक ने जहां फिल्म के प्रति रोमांच बढ़ाया था, वहीं अब अभिनेता अर्जुन रामपाल के नए पोस्टर ने फिल्म के प्रति दर्शकों का जोश और भी दोगुना कर दिया है।
जारी किए गए पोस्टर में अर्जुन रामपाल एक खतरनाक और स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं, छोटे बाल, लंबी दाढ़ी, काले सनग्लासेज, अंगूठी और सिगार के साथ उनका गुस्सैल लुक बेहद प्रभावशाली है। इस रूप में अर्जुन न सिर्फ डर पैदा करते हैं बल्कि रहस्यमयी भी लगते हैं। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें एंजेल ऑफ डेथसी कहा और बताया कि फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होगा।
पोस्टर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस उनके इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस बार अर्जुन का स्क्रीन प्रेजेंस रणवीर सिंह पर भी भारी पड़ सकता है। 'धुरंधर' को लिखा और निर्देशित किया है आदित्य धर ने, जो पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें देशभक्ति, राजनीति और शक्ति संघर्ष का मेल देखने को मिलेगा।
'धुरंधर' 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर लॉन्च के लिए मेकर्स ने भव्य इवेंट की तैयारी की है, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर साबित हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे