छत्तीसगढ़ के बस्तर में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |

जगदलपुर/रायपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 12 स्थानों पर संदिग्ध और आरोपित व्यक्तियों के परिसरों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई साल 2023 में हुए अरनपुर आईईडी विस्फोट और माओवादी हमले की जांच से जुड़ी है।

एनआईए ने जानकारी दी है कि जिन आरोपितों के परिसरों में छापे मारे गए वे प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े थे। तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, जिनमें नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादियों द्वारा की जाने वाली लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यह घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास 26 अप्रैल 2023 को हुई थी जिसमें दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों ने हमला किया था। एनआईए इस मामले की जांच जारी रखे हुए है और अब तक 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

गिरफ्तार आरोपितों में धनेंद्र राम ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम शामिल हैं, जो माओवादियों के सहयोगी बताए गए हैं। ये लोग आईईडी विस्फोट के लिए आवश्यक रसद और सहायता उपलब्ध कराने में शामिल थे।

एनआईए के अनुसार, 17 नवंबर 2023 को गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में हुए एक अन्य विस्फोट में भी इनकी भूमिका सामने आई है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों का दल मतदान समाप्त कर लौट रहा था। हमले में इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 615 एडहॉक बटालियन के एक हेड कांस्टेबल बलिदान हुए थे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags