उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर दक्षिण कोरिया की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा – तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां तुरंत रोके

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर दक्षिण कोरिया की कड़ी प्रतिक्रिया


सियोल, 08 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को उत्तर कोरिया द्वारा छोड़ी गई संदिग्ध कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया की ऐसी कार्रवाईयां कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा रही हैं और उसे तुरंत ऐसे कदम उठाने से बाज आना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करती है और दक्षिण कोरिया-अमेरिका की वार्षिक सैन्य कवायदों पर उत्तर द्वारा जारी बयान पर गहरा खेद व्यक्त करती है।” मंत्रालय ने चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया को तुरंत सभी उकसाने वाले कदम रोकने चाहिए, जो क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं।

यह बयान उस घटना के एक दिन बाद आया जब उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर (East Sea) की दिशा में एक संदिग्ध शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जबकि उससे एक दिन पहले उसने अमेरिका के नए प्रतिबंधों के खिलाफ “उचित कदम” उठाने की चेतावनी दी थी।

अमेरिकी बलों ने भी जताई चिंता

अलग बयान में यू.एस. फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण और उसकी लॉन्ग-रेंज मिसाइल क्षमताओं को विकसित करने की कोशिशों से अवगत है। यूएसएफके ने कहा, “हम दक्षिण कोरिया के साथ निकटता से परामर्श कर रहे हैं। हमारा ध्यान अमेरिकी मातृभूमि और क्षेत्रीय सहयोगियों की रक्षा के लिए आवश्यक तत्परता बनाए रखने पर केंद्रित है।”

इस बीच, उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग-चोल ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच हुए वार्षिक सुरक्षा वार्ता की आलोचना की, इसे दोनों देशों की “शत्रुतापूर्ण प्रवृत्ति का जानबूझकर प्रदर्शन” बताया। नो ने चेतावनी दी कि प्योंगयांग अपने दुश्मनों के खिलाफ “अधिक आक्रामक कदम” उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के रक्षा प्रमुखों ने हाल ही में सियोल में सुरक्षा परामर्श बैठक की थी, जिसमें साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई थी।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags