वॉशिंगटन, 09 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) आंदोलन के मुखिया डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को ओहायो के गवर्नर पद के लिए समर्थन देते हुए उन्हें “युवा, मजबूत और बुद्धिमान नेता” बताया है। ट्रंप के इस समर्थन से 40 वर्षीय रामास्वामी की दावेदारी को बड़ी राजनीतिक बढ़त मिल गई है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखते हुए कहा कि उन्हें रामास्वामी पर “पूरा और अटूट विश्वास” है और उन्होंने उन्हें “कुछ खास” बताया जो “कभी निराश नहीं करेंगे।”
भारतीय मूल के पहले गवर्नर बनने की ओर
सिनसिनाटी में भारतीय प्रवासी परिवार में जन्मे विवेक रामास्वामी ओहायो के 223 साल के इतिहास में पहले गैर-श्वेत और हिंदू गवर्नर बनने की कोशिश में हैं। राज्य के सभी 64 पूर्व गवर्नर श्वेत पुरुष रहे हैं। फरवरी में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था, “यह सिर्फ नीतियों का चुनाव नहीं, बल्कि रूढ़ियों को तोड़ने की लड़ाई है। मैं ओहायो को ‘अमेरिकन ड्रीम’ की नई मिसाल बनाना चाहता हूं।”
उनसे पहले दो भारतीय-अमेरिकी बॉबी जिंदल (लुइजियाना, 2008–2016) और निक्की हेली (साउथ कैरोलिना, 2011–2017) अमेरिकी राज्यों के गवर्नर रह चुके हैं।
ट्रंप के साथ पुराना राजनीतिक रिश्ता
रामास्वामी और ट्रंप की नजदीकी 2024 की रिपब्लिकन राष्ट्रपति प्राइमरी से शुरू हुई थी, जब विवेक ने खुद को “एंटी-वोक ट्रंप समर्थक” के रूप में पेश किया था। बाद में उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटकर ट्रंप का समर्थन किया और उन्हें ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ का सह-अध्यक्ष बनाया गया, जहां वे एलन मस्क के साथ काम कर रहे थे। जनवरी 2025 में उन्होंने यह पद छोड़कर अपने गृह राज्य ओहायो लौटने का फैसला किया ताकि गवर्नर चुनाव लड़ सकें।
राजनीतिक समीकरण और चुनावी तस्वीर
ट्रंप के समर्थन और ओहायो GOP के आधिकारिक समर्थन के बाद रामास्वामी अब रिपब्लिकन प्राइमरी में स्पष्ट रूप से अग्रणी हैं। मार्च के एक सर्वेक्षण में उन्हें GOP मतदाताओं में 61% समर्थन मिला था। हालांकि नवंबर 2026 में होने वाले आम चुनाव में मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एमी एक्टन, जो राज्य की पूर्व स्वास्थ्य निदेशक हैं, के साथ उनकी टक्कर लगभग बराबर मानी जा रही है। ओहायो फेडरेशन ऑफ टीचर्स के नवंबर 2025 के सर्वे में दोनों के बीच मात्र 1% का अंतर था — एक्टन 46% और रामास्वामी 45% पर।
विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप का समर्थन रामास्वामी के लिए दोधारी तलवार साबित हो सकता है — इससे MAGA समर्थकों की एकजुटता और फंडिंग सुनिश्चित होगी, लेकिन डेमोक्रेट्स उन्हें सीधे ट्रंप की नीतियों और विवादों से जोड़ सकते हैं।
अगर रामास्वामी जीतते हैं तो यह ट्रंप की राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करेगा और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले GOP के भीतर उनके प्रभाव को बढ़ाएगा। वहीं, अगर डेमोक्रेटिक पार्टी ओहायो में जीत हासिल करती है, तो यह उनके लिए राजनीतिक पुनरुत्थान का संकेत होगा, खासकर जब उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क, वर्जीनिया और न्यू जर्सी में जीत दर्ज की है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय