मेजर जनरल गौरव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एनआईएफटी गांधीनगर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
NIFT ગાંધીનગર


NIFT ગાંધીનગર


NIFT ગાંધીનગર


NIFT ગાંધીનગર


गांधीनगर, 08 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के गांधीनगर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) को गोल्डन कटार डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव बग्गा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के एक महत्वपूर्ण रणनीतिक मिशन पर एक अत्यंत प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी गांधीनगर, गुजरात विश्वविद्यालय, आईआईएम अहमदाबाद, जीएनएलयू, जीटीयू, एनआईडी, एनएफएसयू और ईडीआईआई के फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को सैन्य अभियानों, संकट की परिस्थितियों में नेतृत्व, और भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। मेजर जनरल बग्गा ने समझाया कि कैसे अनुशासन, समर्पण और टीम भावना भारतीय सेना की सफलता के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना केवल सेना में ही नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं को इन मूल्यों को अपने जीवन और करियर में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस सत्र ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में देशभक्ति और आदर की भावना को और अधिक सशक्त किया। विद्यार्थियों ने यह भी समझा कि सैन्य रणनीति, नेतृत्व और निर्णय क्षमता जैसे गुण डिजाइन, नवाचार और प्रबंधन के क्षेत्रों में भी समान रूप से आवश्यक हैं।

एनआईएफटी गांधीनगर के निदेशक डॉ. समीर सूद ने मेजर जनरल बग्गा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं और संस्थान की उस दृष्टि को मजबूत बनाते हैं जो समाज के प्रति उत्तरदायी और समर्पित पेशेवर तैयार करने के लिए कार्यरत है।

प्रश्नोत्तर और चर्चा के साथ सत्र का समापन हुआ, जो एनआईएफटी गांधीनगर के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ। एक ऐसा दिन जिसने नेतृत्व, देशभक्ति और भारतीय आत्मा का उत्सव मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Tags