मुरादाबाद में 26 नवंबर से शुरु हाेगी चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद


मुरादाबाद, 08 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में 26 नवम्बर से चार दिवसीय घुड़सवारी प्रतियोगिता शुरू होगी।

पुलिस महाननिदेशक (डीजी) ट्रेनिंग राजीव सभरवाल ने शनिवार को बताया कि 26, 27 व 29 नवम्बर और 1 दिसंबर को प्रदेश पुलिस के घुड़सवार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी। पुलिस अकादमी के अधिकारियों ने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए यूपी पुलिस टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान ड्रेसाज, जंपिंग, बाधा दौड़ समेत अन्य प्रतिस्पर्धाएं होंगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags