
काठमांडू, 8 नवंबर (हि.स.)। नेपाल पुलिस ने नेपाल ट्रस्ट के पूर्व सचिव लेखबहादुर कार्की को गिरफ्तार किया है। कार्की पर यहां के दरबारमार्ग स्थित ट्रस्ट की जमीन को नियमों का उल्लंघन कर 30 वर्ष के लिए लीज पर देने का आरोप है।
केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के प्रमुख एवं पुलिस के अतिरिक्त महानिरीक्षक मनोज केसी ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि
66 वर्षीय कार्की सेवानिवृत्त सचिव हैं। उनको ट्रस्ट की जमीन को नियमों का उल्लंघन कर लीज पर देने के आरोप में शुक्रवार को चितवन से गिरफ्तार किया गया। केसी के मुताबिक, भूमि को लीज पर देने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू की है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास