सज धज कर तैयार बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
बनारस स्टेशन पर सज धज कर तैयार बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस


बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव


-प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में वाराणसी से चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को देंगे

वाराणसी,08 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनारस (मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ से चार वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। और बनारस से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदेभारत को रवाना करेंगे। ये वाराणसी को मिलने वाली 8वीं वंदे भारत है। प्रधानमंत्री के स्टेशन पर आने के पहले ही भोर से ही ट्रेन में सवार होने वाले यात्री और स्कूली बच्चे पहुंचने लगे। स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी वंदे भारत में बैठने के पूर्व यात्रियों के सामानों की चेंकिग की गई। खास बात यह है कि बनारस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह रंगोली बनाई गई है। यह रंगोली यात्रियों में आकर्षण का केन्द्र है।

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ऐसी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो काशी से 3 धार्मिक शहरों काशी, विंध्याचल (मिर्जापुर) और चित्रकूट को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 8 कोच वाली इस ट्रेन में 7 चेयरकार हैं। एक कोच एक्जीक्यूटिव का रहेगा। सुरक्षा कारणों से बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 6 से 8 तक ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस और खुजराहो के बीच सीधी कनेक्टिविटी देगी। मौजूदा विशेष ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस से करीब 2 घंटे 40 मिनट की मिनट बचत होगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को जोड़ेगी।

इसी तरह लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से सहारनपुर की दूरी लगभग 7.45 मिनट में पूरी करेगी। इससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ होगा। इसके जरिए रुड़की होते हुए हरिद्वार तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी। फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। इसके जरिए दिल्ली से बठिंडा और पटियाला जैसे पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच संपर्क मजबूत होगा। एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस एर्नाकुलम से बेंगलुरु 8 घंटे 40 मिनट में पहुंचेगी। इससे लगभग यात्रियों का 2 घंटे से अधिक के समय की बचत होगी।

रेलमंत्री ने देर शाम बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

शुक्रवार देर शाम वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार वंदे भारत सेवाओं को वाराणसी स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। चारों वंदे भारत सेवा से रेल यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि 7 करोड़ 25 लाख से ज्यादा यात्री अब तक वंदे भारत में सफर कर चुके हैं। अमृत भारत ट्रेन हों, नमो भारत ट्रेन हों या वंदे भारत ट्रेन हों, नई पीढ़ी की ट्रेनें लाई जा रही हैं जिससे यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि देश में 1,300 स्टेशनों पर काम चल रहा है। इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags