प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से बिहार के लिए रवाना, मुख्यमंत्री योगी ने किया विदा

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


वाराणसी, 08 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से देश को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। इसके बाद वे बरेका में बने अस्थाई हेलीपैड से बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विदाई दी।

इससे पहले दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस तक पुष्पवर्षा के बीच हुए भव्य स्वागत से प्रधानमंत्री मोदी आह्लादित दिखे। उन्होंने अपने अधिकृत सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीरे साझा कर खुशियां जताई।

बरेका गेस्टहाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। उन्होंने वाराणसी में सेवा पखवारे और स्वदेशी अभियान की जानकारी ली। मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जुड़वाने और इसके लिए ऑनलाइन मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags