
देहरादून, 8 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड की स्थापना की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 8 हजार दो सौ 60 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के साथ ही देहरादून को सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक में ब्रीफिंग में सभी अधिकारियों को सजग, सतर्क व संवेदनशील रहने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय वन अनुसंधान संस्थान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को सरकार ने अंतिम रूप दे दिया हैं। राज्य सूचना विभाग ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, व हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे। सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी। इसके अलावा चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विद्युत सब स्टेशन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने की सुरक्षा की समीक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 नवंबर को देहरादून जिले में कार्यक्रम के दृष्टिगत शनिवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में अत्यंत सजग, सतर्क और संवेदनशील रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष निगरानी रखी जाए और केवल पूर्व में अनुमोदित व्यक्तियों को ही वीवीआईपी से मिलने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए निर्धारित प्वाइंटों पर प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच सुनिश्चित करने के साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में कोई वस्तु ले जाने की अनुमति न दी जाए और कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ के सुरक्षित और व्यवस्थित निकलने के लिए भी पूर्व से समुचित प्रबंध किये जाएं।
वीवीआईपी मूवमेंट में रूट रहेंगे डायवर्ट
वीवीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व सम्पूर्ण रूट व्यवस्था का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि रूट पर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री या अवरोध न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम स्थल वं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना व सुरक्षा अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, फायर मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप आदि अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल