
बेंगलुरु, 8 नवंबर (हि.स.)। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के तेज गेंदबाज त्सेपो मोरेकी की गेंदों से तीन बार चोट लगी, एक बार हेलमेट पर और दो बार शरीर पर — दाहिनी कोहनी और पेट पर। लगातार चोट लगने के बाद पंत को मैदान छोड़ना पड़ा।
यह घटना टीम इंडिया के लिए एक चोट की चिंता लेकर आई है, क्योंकि सीनियर टीम को अगले शुक्रवार (14 नवंबर) से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि पंत चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे, लेकिन एहतियातन उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
पहली चोट तब लगी जब उन्होंने मोरेकी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस हो गई और सीधे हेलमेट पर लगी। इसके बाद फिजियो ने कंकशन टेस्ट किया और उन्हें खेलने की अनुमति दी। कुछ ही देर बाद उनकी दाहिनी कोहनी पर गेंद लगी, जिसके लिए पेन-स्प्रे और टेपिंग की गई। तीसरी बार मोरेकी की एक गेंद लंबाई से अंदर की ओर आई और उनके पेट पर लगी, जिसके बाद पंत ने दर्द के कारण 17 रन (22 गेंद) पर पारी छोड़ दी। पंत की जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे और दूसरे सत्र में शानदार अर्धशतक लगाया।
रिषभ पंत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में पैर की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच की दूसरी पारी में 90 रन की पारी खेलकर शानदार वापसी की थी और विकेटकीपिंग में भी सहज नजर आए थे। हालांकि मौजूदा मैच की पहली पारी में वे मोरेकी की शॉर्ट बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए थे और अब दूसरी पारी में चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे