शाह बोले — सीमांचल से घुसपैठ खत्म होगी, गरीबों को मिलेगी अपनी जमीन

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
भाषण के दौरान अमित शाह


कार्यक्रम में भीड़


पूर्णिया, 8 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले शुक्रवार को पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सीमांचल को घुसपैठ से पूरी तरह मुक्त कराएगी और अवैध कब्ज़ा की गई जमीनें गरीबों को दी जाएंगी।

अमित शाह ने कहा कि सीमांचल की धरती को घुसपैठियों ने नुकसान पहुँचाया है, लेकिन मोदी सरकार एक-एक कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि “जिन लोगों ने सीमांचल की जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया है, उन ज़मीनों को खाली कराकर गरीबों में बाँटा जाएगा।”

शाह ने विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग सीमांचल की पहचान बदलना चाहते हैं, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है — एक तरफ विकास की राजनीति है और दूसरी तरफ अपराध व भ्रष्टाचार की।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार आने पर सीमांचल के विकास को नई दिशा दी जाएगी। बनमनखी में नई चीनी मिल स्थापित की जाएगी ताकि स्थानीय युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलें।

सभा के दौरान हजारों की भीड़ ने “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया। अंत में अमित शाह ने अपील की कि “11 नवंबर को एनडीए की सरकार बनाने के लिए हर वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम होगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Tags