ब्रासीलिया, 08 नवंबर (हि.स.)। ब्राजील के दक्षिणी राज्य पराना में एक भीषण बवंडर (टॉरनेडो) और तेज तूफ़ानी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य सरकार के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान रियो बोनितो डो इगुआसू शहर में हुआ, जहां शनिवार तड़के बवंडर ने जमकर कहर बरपाया। राज्य की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि शहर के आधे से अधिक शहरी क्षेत्र में मकानों की छतें उड़ गईं और कई इमारतें ढह गईं। कई सड़कें बंद हो गईं और बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ गई।
अधिकारियों के मुताबिक, 437 लोगों का इलाज किया गया है, जबकि लगभग 1,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। आसपास के ग्वारापुआवा शहर में भी तेज हवाओं और बारिश से नुकसान की खबर है।
पराना के मौसम और पर्यावरण निगरानी प्रणाली ने बताया कि इस बवंडर की हवाओं की रफ्तार 180 से 250 किलोमीटर प्रति घंटा (111 से 155 मील प्रति घंटा) तक रही।
ब्राजील की संस्थागत संबंध मंत्री ग्लेसि हॉफमैन ने बताया कि वह कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री एड्रियानो मसुदा और अन्य संघीय अधिकारियों के साथ राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हम पराना के लोगों की हर संभव मदद जारी रखेंगे और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
इस विनाशकारी बवंडर ने पराना के कई हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचाया है और राहत एजेंसियां लगातार प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने में जुटी हैं।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय