कैंटर में घुसी कार, चार युवकों की मौत, एक की आज थी शादी

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
दुर्घटना ग्रस्त कार


शामली, 8 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास शुक्रवार देर रात दुर्घटना में कार सवार चार युवकाें की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें एक युवक की रविवार काे शादी है। बाबरी थाना पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान परमजीत, साहिल, विवेक और आशीष के रूप में हुई है। परिजनों से पता चला है कि परमजीत की नौ नवंबर को शादी है, जिसकी तैयारियां चल रही थी। चारों ने शादी से पहले गंगा स्नान का प्लान बनाया। साहिल अपने दादा अर्जुन सिंह की कार लेकर चारों शुक्रवार शाम को ही हरिद्वार के लिए निकले थे। देर रात को बेकाबू होकर कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी और हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम भेजा। कार के अंदर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Tags