हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा भारत: मनोहर लाल

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनएचपीसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनएचपीसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के वर्ष 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने में एनएचपीसी जैसी संस्थाओं की भूमिका निर्णायक होगी। आने वाले वर्षों में एनएचपीसी हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान देगा। फरीदाबाद में राष्ट्रीय जलविद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी लिमिटेड) ने शनिवार को अपना 51वां स्थापना दिवस मानते हुए 50 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का भव्य उत्सव आयोजित किया।

इस अवसर पर एनएचपीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, विद्युत परियोजनाओं और पावर स्टेशनों में विविध कार्यक्रम हुए। मुख्य समारोह में केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी एनएचपीसी पर आधारित “कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प” तथा 50 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली “अचीवमेंट बुक” का विमोचन किया। भारत सरकार के डाक विभाग ने एनएचपीसी की 50 वर्ष की उपलब्धियों को यादगार बनाने के लिए 12 प्रतिष्ठित बांधों और बैराजों पर आधारित “माई स्टैम्प” जारी किया, जो देश की जलविद्युत क्षमता और इंजीनियरिंग कौशल का प्रतीक है। साथ ही ‘अचीवमेंट बुक’ में वर्ष 1975 से अब तक की प्रगति, तकनीकी उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण में योगदान को विस्तार से दिखाया गया।

इस अवसर पर विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी की 50 वर्ष की यात्रा समर्पण और उत्कृष्टता की प्रेरक कहानी है, जिसने 1975 से अब तक भारत की अग्रणी हरित ऊर्जा कंपनी के रूप में पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने एनएचपीसी को बधाई देते हुए कहा कि जलविद्युत क्षेत्र में कंपनी को सौंपी गई जिम्मेदारियां वह अपने उत्कृष्ट कार्य से निभा रही है और विकसित भारत के लक्ष्य में अहम योगदान देगी। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि 50 वर्षों की यह यात्रा देश की प्रगति में लगातार योगदान और ऊर्जा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान का प्रतीक है। उन्होंने मंत्रालय और सभी हितधारकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags