(रिपीट) बनारस से पहली बार 7:30 घंटे में खजुराहो पहुंची ट्रेन का फूलों से हुआ स्वागत

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
कककककक


कककक


बनारस से खजुराहो वंदेभारत ट्रेन


नोट: फोटो के साथ पुन: जारी की गई।

श्रद्धा द्विवेदी

वाराणसी, 8 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र व सांस्कृतिक नगरी वाराणसी से मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के लिए चली नई वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों ने पहली बार साढ़े सात घंटे में यात्रा पूरी की है। खजुराहो स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े और फूलों की बारिश कर स्वागत किया।

ट्रेन में सवार यात्रियों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह था। ट्रेन के स्वागत के लिए खजुराहो के पूरे रेलवे स्टेशन को फूलों और रेड कार्पेट से सजाया गया था। स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए एकत्रित हुए थे। ट्रेन से उतरे यात्रियों और वंदे भारत ट्रेन पर लोगों ने फूल बरसाए और 'भारत माता की जय' के नारे लगाये। यह पहली बार है जब कोई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीधे खजुराहो स्टेशन पहुंची है, जिसे क्षेत्र के विकास और सुगम आवागमन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

खजुराहो स्टेशन पर वंदे के स्वागत के लिए विधायक अरविंद पटेरिया एवं मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार मौजूद थे। इन दोनों के साथ उपस्थित अन्य नागरिकों ने ट्रेन और यात्रियों का स्वागत किया। स्टेशन परिसर “वंदे मातरम्” के जयघोष से गूंज उठा, जब यात्रियों ने इस ऐतिहासिक क्षण का उल्लासपूर्वक स्वागत किया

वंदे भारत ट्रेन में सवार महोबा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक यहां विपक्ष की सत्ता थी, तब तक यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ रहा लेकिन मोदी सरकार और राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई और उनको मुख्यधारा में लाने की नीतियों के चलते अब नक्सली नाममात्र के रह गए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के विपक्षी हो या बिहार के विपक्ष एसआईआर का विरोध इसलिए करते आये हैं, क्योंकि यहाँ घुसपैठी कम हो जायेंगे तो उनका वोट बैंक भी घट जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह प्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश में बनारस से खजुराहो (मध्य प्रदेश) के लिए इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा यहीं से लखनऊ से सहारनपुर, पंजाब के फ़िरोजपुर से दिल्ली और केरल के एर्नाकुलम से बेंगलुरु (कर्नाटक) के लिए तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Tags