यामी गौतम की 'हक' की पहले दिन की कमाई आई सामने

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |
इमरान हाशमी, यामी गौतम - फोटो सोर्स एक्स


बीते 7 नवंबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्मों की टक्कर हुई, लेकिन यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'हक' ने बाकी फिल्मों पर बढ़त बना ली है। दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बीच फिल्म ने अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है।

पहले दिन 'हक' की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'हक' ने रिलीज़ के पहले दिन लगभग 2.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि फिल्म का बजट करीब 20 से 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इसलिए इसकी ओपनिंग को धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत माना जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

समीक्षकों ने की यामी के अभिनय की तारीफ

'हक' में यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है। समीक्षकों ने विशेष रूप से यामी के संवेदनशील और सशक्त प्रदर्शन की प्रशंसा की है। फिल्म के विषय को भी लोगों ने गंभीरता से लिया है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक और कानूनी मुद्दे पर प्रकाश डालती है। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी 'हक' की कहानी शाह बानो बेगम के जीवन और उनके कानूनी संघर्ष से प्रेरित है। 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके मामले में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसमें तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags