चुनाव आयोग ने तरनतारन की एसएसपी को किया निलंबित

युगवार्ता    08-Nov-2025
Total Views |

चंडीगढ़, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय चुनाव आयोग ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है। तरतारन में इस समय उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है। यहां 11 नवंबर को मतदान होगा। शनिवार को आयोग की इस कार्रवाई को लेकर हर तरफ चर्चा है।

करीब दो सप्ताह पहले शिरोमणि अकाली दल ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी को एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल पर अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया गया था। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के अलावा 2 डीएसपी का तबादला करने की मांग की थी। माना जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। शनिवार को जारी हुए आदेशों के अनुसार रवजोत कौर के स्थान पर अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) को एसएसपी तरनतारन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags