
पटना, 9 नवंबर (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के इटवाडिह मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पूर्व बिहार की क्या दुर्दशा थी यह किसी से छुपा हुआ नहीं है।
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की शिक्षा स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, सड़क साहित्य सभी विभागों के कार्यों में विकास हुआ। बिहार के लोग भय मुक्त जिंदगी जीने लगे। सभी विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली कर दी गई है। जहां-जहां रिक्त स्थान है वहां भी शिक्षकों की बहाली की जाएगी। अगले पांच वर्ष के कार्यों की चर्चा करते हुए कहां की युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिए जाएंगे।
नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि पहले की सरकार में कुछ भी काम नहीं हुआ। केवल जातीय तनाव पैदा किया गया। रोहतास जिले के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि कोचस में बाईपास एवं बस स्टैंड का काम किया जा रहा है। नासरीगंज से आरा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में हाथ उठाते हुए माल भी डाला।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के आधा सीट का चुनाव संपन्न हो गया है जिसमें एनडीए की काफी बढ़त है। 14 नवंबर के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर डिभियां हाई स्कूल के मैदान में उतरा और कार से चुनावी सभा में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण लगभग एक घंटा लोग जाम में फंसे रहे। चुनावी सभा की अध्यक्षता एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह रूपैठा पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी