नेहा शर्मा रोड के शो में उमड़ी भीड़, अपने पिता अजीत शर्मा के लिए मांगा समर्थन

युगवार्ता    09-Nov-2025
Total Views |
नेहा शर्मा और अजीत शर्मा


भागलपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। रविवार को अंतिम दिन भागलपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में रोड शो किया।

चुनावी माहौल में नेहा की मौजूदगी ने भागलपुर का सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। ‌यह रोड शो दोपहर 2 बजे के बाद बूढ़ानाथ से शुरू हुआ और शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरते हुए स्टेशन तक पहुंचा। तय मार्ग के अनुसार नेहा शर्मा का काफिला नया बाजार, सराय, साहेबगंज, नरगा चौक, चंपा नगर विषहरी स्थान चौक, चंपा नगर, मेदनी नगर चौक, नाथनगर, परबत्ती और तातारपुर चौक होते हुए आगे बढ़ा। रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। माना जा रहा है कि नेहा शर्मा की लोकप्रियता और ग्लैमर फैक्टर से अजीत शर्मा के अभियान को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी नेहा ने भागलपुर में रोड शो कर पिता के लिए वोट मांगे थे, जिसका उन्हें लाभ मिला था। हालांकि, इस बार अजीत शर्मा भागलपुर सीट से लगातार तीसरी बार मैदान में हैं और उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय से है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेहा शर्मा की मौजूदगी से कांग्रेस खेमे में जोश का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Tags