
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के लोगों और नेतृत्व के प्रति भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के श्रद्धापूर्ण स्वागत के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये अवशेष शांति, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश भारत और भूटान के बीच साझा आध्यात्मिक विरासत का पवित्र सेतु हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत बनाते हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के प्रति श्रद्धापूर्ण स्वागत के लिए भूटान की जनता और नेतृत्व का हार्दिक आभार। ये अवशेष शांति, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश का प्रतीक हैं। भगवान बुद्ध के उपदेश हमारी दोनों राष्ट्रों की साझा आध्यात्मिक विरासत का पवित्र सेतु हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर