
काठमांडू, 09 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) ने घोषणा की है कि अगले साल 5 मार्च को होने वाले संसदीय चुनाव में 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को मुख्य मुद्दा बनाया जायेगा। पार्टी के इस फैसले को जेन जी आंदोलन का असर बताया जा रहा है।
चितवन के सौराहा में शनिवार को पार्टी की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में यह निर्णय लिया गया, ताकि युवाओं की जनसंख्या के अनुपात में उन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। रविवार को बैठक की जानकारी देते हुए एक बयान में यह भी बताया गया कि विदेश से लौटे नेपाली नागरिकों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराने का फैसला लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास