साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

युगवार्ता    09-Nov-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले टेस्ट में भारत-ए ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी मैदान 1 पर खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत-ए टीम ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 132 रन की बदौलत 255 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका-ए की पहली पारी 221 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में जुरेल के शतक और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक से भारत ने सात विकेट पर 382 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इससे साउथ अफ्रीका-ए को 417 रन का लक्ष्य मिला था। रविवार को चौथे दिन 417 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका-ए ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रविवार को साउथ अफ्रीका ने 25 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन और लेसेगो सेनोकवाने ने पचासा जड़ा। जॉर्डन ने 91 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहे। वहीं सेनोकवाने ने 77 रन बनाए। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद जुबैर हमजा ने भी 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान मार्केस एकरमैन 24 रन बनाकर आउट हुए। वरिष्ठ बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 59 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कन्नूर एस्टरहुइजन ने नाबाद 52 रन बनाकर मैच साउथ अफ्रीका के नाम कर दिया।

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्ष दुबे ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारत-ए की दूसरी पारी

भारत-ए ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 382 रन बनाकर घोषित की थी। दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल ने 170 गेंदों में 15 चौके औक एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन और हर्ष दुबे ने 116 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। इनके अलावा केएल राहुल 27 रन, साई सुदर्शन 23 और देवदत्त पडिक्कल ने 24 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका-ए की ओर से ओकुहले सेले ने तीन विकेट, जबकि त्सेपो मोरेकी, तियान वान वुरेन, पी सुब्रायेन और काइल सिमंड्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

साउथ अफ्रीका-ए की पहली पारी

मैच में साउथ अफ्रीका-ए ने अपनी पहली पारी में 221 रन बनाए थे। टीम के लिए पहली पारी में मार्क्स एकरमैन ने 118 गेंदों में ताबड़तोड़ 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और पांच छक्के लगाए। एकरमैन के अलावा जॉर्डन हरमन 26 रन और सुब्रायेन ने 20 रन का योगदान दिया।

भारत-ए की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। हर्ष दुबे और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारत-ए की पहली पारी

भारत-ए ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए थे। टीम के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरैल ने सबसे ज्यादा 132 रन की शतकीय पारी खेली थी। जुरैल ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे। जुरैल के अलावा कप्तान पंत ने 24 रन, कुलदीप यादव ने 20 रन और राहुल ने 19 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका-ए की ओर से तियान वान वुरेन 4 विकेट लिए। त्सेपो मोरेकी और पी सुब्रायेन ने दो-दो विकेट और ओकुहले सेले ने एक विकेट लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags