उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे

युगवार्ता    09-Nov-2025
Total Views |
Vice President


बेंगलुरू, 9 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आज कर्नाटक पहुंचे। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन हासन ज़िले के श्रवणबेलगोला में आयोजित होने वाले परम पूज्य आचार्य श्री 108 शांति सागर महाराज जी के स्मरणोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम आचार्य शांति सागर महाराज की 1925 में श्रवणबेलगोला की पहली यात्रा के शताब्दी समारोह का हिस्सा है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति आचार्य शांति सागर महाराज की प्रतिमा की स्थापना और चौथी पहाड़ी के नामकरण समारोह में भी भाग लेंगे।

इसके बाद, उपराष्ट्रपति मैसूर में जेएसएस उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान अकादमी के 16वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और स्नातक छात्रों को संदेश देंगे। यह कार्यक्रम सुत्तूर श्रीक्षेत्र के जगद्गुरु श्री वीरसिम्हासन महासंस्थान मठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

कर्नाटक दौरे में उपराष्ट्रपति सुत्तूर मठ के पुराने परिसर, मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर और मांड्या जिले के मेलुकोटे में चेलुवनारायण स्वामी मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags